ब्रज अधिकार संरक्षण समिति द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हुऐ मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट श्री मनोज सिंह को ज्ञापन सौंपा अधिकार संरक्षण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने ब्रजवासियों का आर्थिक संकट दूर करने के हित में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रुप से ब्रज अधिकार संरक्षण समिति की ओर से ब्रजवासियों के हित में 140 से ज्यादा संस्थाओं और ट्रस्टों को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते चारों तरफ लॉक डाउन व दुनिया दहशत में है, इसी के चलते पंडा पुरोहित माली एवं निषाद भाइयों की सुध ले योगी सरकार।

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित किए गए 20 लाख करोड रुपए में से कुछ आर्थिक पैकेज उन गरीब परिवार जैसे पंडा पुरोहित, मंदिरों के पुजारी, निषाद समाज, फूल माला वाला, जो कि तीर्थयात्रियों पर निर्भर हैं। जैसे छोटी मोटी दुकान कर अपना जीवन यापन कर रहे लाखों लोग। ठाकुर जी का फूल प्रसाद बेच रहे बहुत से दुकानदार, उनके सहयोग में ब्रज अधिकार संरक्षण समिति के द्वारा 140 से ज्यादा संस्थाओं को ज्ञापन दिए गये हैं। और बताया गया कि इन गरीब ब्रिजवासियों के हित के बारे में सोचें सरकार, वहीं ब्रज अधिकार संरक्षण समिति ने आज सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमान मनोज कुमार सिंह जी के माध्यम से उन सात सूत्रीय मांगो को जिनमें प्रमुख रूप से विद्युत शुल्क, में कुछ छूट शिक्षण संस्थाओं, की तरफ से फीस माफ आकाश वृति पर निर्भर रहने वाले सभी लोगों की पंजीकरण कर कुछ आर्थिक पैकेज प्रदान कराये जाये।

         

संस्था के माध्यम से प्रमुख रुप से श्री रमाकांत गोस्वामी जी, भूमि ग्रुप के चेयरमैन व समाजसेवक श्री सुधीर शुक्ला जी, श्री रामविलास चतुर्वेदी जी, हरिवंश मिश्रा जी एवं अमित भारद्वाज जी व सभी संस्थाओं के सहयोगी साथ है।

वहीं ब्रज अधिकार संरक्षण समिति की सप्त सूत्रीय माँगों समर्थन करने वाले संस्थान और ट्रस्टों के नाम धर्म रक्षा संघ, भागवत सेवा संस्था, ब्राह्मण सेवा संघ, बांसुरी ब्रज लोक नृत्य एवं नाट्य संस्थान, समर्पण गौशाला, श्रीजी बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट, मंदिर श्री गिरिराजजी महाराज मुखारविंद गोवर्धन, आनंद फाउंडेशन, श्री गंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान, श्रीजी बाबा गो सेवा ट्रस्ट, आचार्य रमाकांत गोस्वामी, श्री गिरिधरनाथ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, सनातन धर्म परिषद् , श्री वृंदावन धाम कर्मकांड परिषद्, आचार्य पं. श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान, ब्रजभाषा साहित्य एवं लोक कला संस्थान, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, कुबलिया पीड़ हाथी वध महोत्सव समिति, श्री राधा माधव सेवाश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट, गोकुलध श्री कालिया मर्दन कल्याण सेवा समिति, श्री गिरिराज कृष्ण संस्कृत कला समिति, मथुरस्थ सर्व-कर्म पांडित्य समिति, श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति, ठाकुर मनमोहन राघवजी किरार क्षत्रिय ट्रस्ट, श्रीनारायण वेदवेदांग संस्कृत उ. मा.विद्यालय, श्री वृंदा.श्री नारायण महिला बाल कल्याण समिति, माँ वैष्णो देवी मित्र मण्डल, श्रीगिर्राज धरण रासलीला रामलीला संस्थान, पुष्टिमार्गीय श्रीकृष्ण लीला संस्थान ट्रस्ट, श्री हरिकृष्ण रासलीला मंडल, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, श्री श्यामा श्याम रासलीला रामलीला मंडल, श्री बांके बिहारी रासलीला रामलीला मंडल, मानव सेवा फाउंडेशन, श्री छबीले गिरिधर ज्योति संस्थान, श्री गिरिराज ब्रज कला संगम आदि बहुत सी संस्थाओं का सहयोग साथ है।

 

डॉ केशव आचार्य गोस्वामी

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES