गोवर्धन मथुरा गिरिराज तलहटी में गांव जमुनामता शासन द्वारा निराश्रित गाय के निवासी गौशाला का निर्माण किया जा रहा है आंधी तूफान, बारिश, ओलों के कारण 150 फुट लंबी दीवार तूफान के कारण धराशाई हो गई तूफान के कारण गौशाला में निर्माण हो रही निर्माण काल में भारी क्षति कार्य की गई है तूफान के कारण बिजली का खंबा भी चपेट में आ गया है गौशाला से सटे हुए ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है तथा दीवाल ढह गई है लाखों रुपए का नुकसान तूफान के कारण हो गया है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौधरी अभिमन्यु सैनी ने बताया गांव में निराश्रित गायों के लिए गौशाला का निर्माण किया जा रहा था जिसको कि तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है गौशाला पर गांव के लोगों का हुजूम लगा हुआ है क्षति का आकलन करके शासन को अवगत कराया जाएगा और गौशाला को पुनर्निर्माण कराया जाएगा गांव ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ धार्मिक स्थान से जुड़ा होने के कारण विश्व पटल पर देश-विदेश में प्रसिद्ध है
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी