भगवान श्री कृष्ण एवं बलदाऊ जी को शराबी व अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथा वाचक मुरारी बापू के खिलाफ धर्म देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर फांसी देने की मांग गुरुजी युवराज ब्रज राजा ठाकुर जी

यादव उत्थान समिति अमर्यादित टिप्पणी से आहत सड़क पर आ कर दी आंदोलन करने की चेतावनी मंडल अध्यक्षजयवीर यादव

पाखंडी कथा वाचक मुरारी बापू के खिलाफ धर्म एवं देशद्रोही मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग

विश्व प्रसिद्ध के पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में यादव उत्थान समिति एवं यादव महासभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं उनके जेष्ठ भ्राता श्री बलदाऊ जी के खिलाफ धर्म द्रोही पाखंडी कथावाचक मुरारी बापू द्वारा अभद्र टिप्पणी करके सनातन हिंदू धर्म प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है समिति के मंडल अध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया है कि भगवान श्री कृष्ण के खिलाफ मुरारी बापू द्वारा जो टिप्पणी की गई है और कहा गया है कि उन्होंने चोरी की प्रथा अश्लीलता शराब खोरी आदि प्रथा को बढ़ावा दिया है अमर्यादित आचरण की यादव समाज घोर भर्त्सना करता है मुरारी बापू के खिलाफ यादव समाज सड़कों पर आकर जन आंदोलन करेगा अगर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होकर फांसी नहीं दी गई तो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से विष्णु स्वामी संप्रदाय निर्मोही अखाड़ा श्री खालसा पंथ गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर गुरुजी युवराज ब्रज राजा ठाकुर जी महाराज प्रख्यात धार्मिक वेत्ता डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी पंडित अमित गोस्वामी पंडित विनोद शर्मा मंडल अध्यक्ष जयवीर यादव जिला अध्यक्ष लवकेश यादव जिला प्रमुख महासचिव पवन यादव जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव छात्र संघ अध्यक्ष योगेश यादव जिला उपाध्यक्ष विक्रम यादव जिला युवा उपाध्यक्ष मानवेंद्र यादव समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष एवं यादव महासभा के पदाधिकारी संजय यादव के साथ सैकड़ों यादव समाज के समिति सदस्य अन्य लोग कृष्ण प्रेमी मौजूद रहे।

डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES