जीआरपी पुलिस लाइन के जवानों को सरदार पटेल डेंटल कॉलेज में होम कोरनटाइम किया गया,
अब तक जीआरपी के 27 सिपाही में कोरोना संक्रमित,
चारबाग के पास स्थित जीआरपी पुलिस लाइन की बैरक पूरी तरह खाली,
सिर्फ आवासीय परिसर में परिवार रह रहे हैं,
एडीजी जीआरपी के स्टाफ अफसर का ड्राइवर भी निकला करोना पॉजिटिव,
एहतियात के तौर पर जीआरपी मुख्यालय भी 48 घंटे के लिए बंद कराया गया,
मुख्यालय बंद कर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा,
पुलिस सिग्नेचर बिल्डिंग में है जीआरपी हेड क्वार्टर,
करोना के चलते जीआरपी पुलिस लाइन से लेकर हेड क्वार्टर तक बंद,
सिर्फ जीआरपी का कंट्रोल रूम करेगा काम।