जम्मू- कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल के सायमू गांव में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, दो और आतंकियों के छिपे होने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। यह मुठभेड़ त्राल के सायमू गांव में हो रही है। पुलवामा जिले के त्राल में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ अभी भी चल रहा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकी का संबंध अंसार गजवातुल हिंद से बताया जा रहा है।