घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें करने में जुटा हुआ है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया। जम्मू- कश्मीर पुलिस के अनुसार शोपियां के पिंजोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। बता दें कि रविवार को भी शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था।