हवा के रुख के साथ लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने जयपुर में हमला कर दिया। विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, दादी का फाटक में ये टिड्डी दल देखे गए। जयपुर के झोटवाड़ा पंचायत समिति के लालचंदपुरा, मंशारामपुरा, सरनाचौड़ आदि गांवों में भी दिखाई दिए। अगले 2 से 3 दिनों में ये टिड्डी दल आगरा सीमा में प्रवेश कर सकता है।