दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौलाकुआं इलाके से आईएसआईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक पिस्टल और आईईडी भी बरामद किए गए हैं यह दिल्ली में धमाके की साजिश रच रहा था
देश की राजधानी नई दिल्ली (Delhi) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस के जवानों ने बीती रात 11.30 बजे रिज रोड से इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से आईईडी (IED) और पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि आतंकी जब धौलाकुआं से करोल बाग की ओर जा रहा था, तभी इसे धर दबोचा गया.
यूपी का रहने वाला है आतंकी
आपको बता दें कि अबु यूसुफ खान (Abdul Yusuf Khan) नाम का यह आतंकी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है, जिसे कल रात 11:30 बजे करोल बाग के पास रिज रोड से पकड़ा गया.