अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि उन्होंने भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से 4 अप्रैल के बाद से कोई बातचीत नहीं की है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच लद्दाख मुद्दे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। दोनों नेताओं के बीच आखिरी बातचीत 4 अप्रैल 2020 को हुई थी। इस बीतचीत के दौरान ट्रंप और मोदी के बीच कोविड-19 के इलाज के लिए हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा को लेकर बातचीत हुई थी।