चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गलवन घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। देश हमारे अमर वीरों को नमन करता है, जो भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए शहीद हो गए। उनकी बहादुरी भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।