www.upnewz.in

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय दो शातिर अभियुक्तों को महिला की पोशाक पहने हुए गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस, दो जोड़ी महिलाओं के कपड़े व श्रंृगार का सामान बरामद किया।

कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने फलड़ी नहर तिराहा पर महिला की पोशाक पहने हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिनके कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस आदि बरामद किये है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम हरीश पुत्र जगवीर निवासी ग्राम ब्रहमगढ़ी थाना सिंभावली व अमित पुत्र राकेश निवासी ग्राम नन्दू नगला थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ है। वह महिला के कपड़े पहनकर हाइवे पर खड़े होकर इशारा कर वाहनों को रुकवा लेते है। वाहनों में शरण मिलने पर वह चालक परिचालक से नगदी आदि लूटने की घटना को अंजाम देते है।

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES