उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी जुलाई माह में शुरू होने वाली कांवड यात्रा पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने बैठक का आयोजन कर कांवड सेवा शिविर लगाने का वाले लोगों को दी। आयोजकों ने भी शिविर नहीं लगाने के लिए लिखित में कोतवाल को पत्र सौंपा।
आपको बता दें,कि प्रतिवर्ष श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार व गौमुख से पवित्र गंगाजल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। जिसके लिए कांवड यात्रा महाशिवरात्रि से दो सप्ताह पूर्व ही शुरू हो जाती है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व से ही कांवड यात्रा की तैयारी शुरू कर दी जाती है। लेकिन आगामी माह जुलाई में शुरू होने वाली कांवड यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार ने रोक लगा दी है।
सदर कोतवाली में आयोजित बैठक में सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह व कोतवाल सुबोध सक्सेना ने संयुक्त रूप से कहा कि कांवड सेवा शिविर लगाने वाले लोगों को बताया कि कोरोना महामारी के चलते शासन ने कांवड यात्रा पर रोक लगा दी है। जिसके चलते कैम्प नहीं लगेंगे। सेवा शिविर के आयोजकों ने भी कोतवाल को लिखित में पत्र सौंपकर कहा कि वह कोरोना की लड़ाई में सरकार के साथ है,वह सेवा शिविर नहीं लगायेंगे।
इस अवसर पर अमन गुप्ता,रवि गर्ग,महेश तोमर,हिमांशु प्रताप मित्तल,शिव कुमार मित्तल,ललित छावनी वाले आदि उपस्थित थे।