जनपद के थाना सिंभावली पुलिस ने गांव पीर नगर के जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पिता पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फैक्ट्री से 9 तमंचे, तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सिंभावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव पीरनगर के जंगल में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने मौके से पिता पुत्र को गिरफ्तार करते हुए वहां से 9 तमंचे, तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम सौरन पुत्र सुखपाल व ब्रिजू पुत्र सौरन निवासी गांव पीरनगर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है।