हॉटस्पॉट्स में रहने वाले कृपया संयम रखकर आत्मचिंतन करें व अपने आप को, परिवार को और समाज को बताए गये उपायों के प्रति प्रेरित करें। जिससे 21 दिन की सीलिंग अवधि में उनका क्षेत्र बीमारी से काफ़ी हद तक निज़ात पा सके। शुगर और BP की दवाई से दिन की शुरुवात करने वाले मात्र इस कारण से अनभिज्ञ बने हुए हैं क्यूंकि महामारी ने अब तक उनके परिवार में दस्तक नहीं दी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सभी को स्वस्थ रखें व सद्द्बुद्धि दें। ऐसी उम्मीद रखने वालों से मेरा विनम्र आग्रह है कि अभी भी परिस्तिथियाँ हाथ से इतनी बाहर नहीं हुई है कि चिकित्सक व नर्स के अभाव में हमें पॉज़िटिव मरीज़ों को लौटाना पड़े या इस कारण से उनकी मृत्यु हो जाये। इटली से नहीं सीख लेनी तो दिल्ली से ही ले लें।