जो युद्ध लड़ता है वही राज भोक्ता है कोरोना महावारी काल के वीर योद्धाओं का भव्य सम्मान
प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जुटे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया-एसडीएम, तहसीलदार व पुलिसकर्मियों का स्वागत किया
गोवर्धन : कोरोना संक्रमण काल में प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जुटे कोरोना योद्धाओं का तहसील व थाना परिसर में नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजीव कुमार खंडेलवाल उर्फ संजू लाला ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जुटे कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया है। प्रशासन एवं पुलिस की ओर से अपनी ड्यूटी में बीमारी की परवाह न करते हुए सभी को सचेत किया है। एसडीएम राहुल यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में व्यापार मंडल का सहयोग सराहनीय है। इस बीमारी को एक-दूसरे के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है। बाजार में व्यापारी सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य कराएं। हाॅट स्पाॅट ऐरिया में दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें। इस अवसर पर तहसीलदार पवन प्रकाश पाठक, प्रभारी निरीक्षक लौकेश सिंह भाटी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनुज मलिक, जिला मंत्री राजकुमार गोयल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, सभासद डाॅ. मुकेश कुमार सैनी, महामंत्री सुनील पाठक, जिला मंत्री लक्ष्मण ठाकुर, गोवर्धन प्रेस क्लब के अध्यक्ष परीक्षित कौशिक, राष्ट्रीय स्वयं संघ के संजय शर्मा, मुकुल अग्रवाल आदि थे।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी