गोवर्धन तहसील के लेखपाल ओम प्रकाश बताया गया है रिश्वत लेने वाले का नाम जो मौजा फोडर पर है तैनात पूर्व लेखपाल खा चुका है 600 रुपए,
लेखपाल ओमप्रकाश ने साडे 6000 में किया सौदा तय 1000 पहले 5000 रुपए काम होने के बाद,
किसान यूनियन के नेता वेद वीर द्वारा किया गया भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल,
एसडीएम राहुल यादव को अवगत कराने के बाद भी अभी नहीं हुई लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई,
राहुल यादव एसडीएम गोवर्धन दे रहा है भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को खुलकर सरक्षण,
राहुल यादव एसडीएम के नेतृत्व में तहसील गोवर्धन में चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार बेगार रिश्वत के नहीं होता है तहसील में कोई भी कार्य,
प्रदेश में भ्रष्टाचारी तहसील के नाम से कुख्यात है गोवर्धन तहसील,
योगी के शासन में भ्रष्टाचारियों का आतंक अगले 5 साल में सत्ता से रिमूव कर देंगे उत्तर प्रदेश की सरकार को,
भ्रष्टाचार के खेल में तहसील से लेकर शासन तक है भ्रष्टाचारी अधिकारियों की जड़,
गांधी छाप नोटों से उड़ा है गोवर्धन तहसील में भ्रष्टाचा।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी