गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम पंडाल के नगला छोंकरवास रांकोली में सब्जी बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने से घर में भीषण आग लग गई जिसमें एक दर्जन पशु करीब 40 मन अनाज और दो भूसा से भरी भुर्जी जलकर राख हो गई। हुकम सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी नगला छौकरवास राकोली भाग पाडल के घर मे अचानक भीषड आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। और दर्जनों ग्रामीण आग भुजाने में जुट गए, ग्रामीणों ने बहुमुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग की लपेट में आकर एक भैंस, दो गाय, 8 बकरी, करीब 40 मन अनाज और दो भूसा से भरी भुर्जी 70 हजार नकदी सोने चांदी के आभुषण आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गए। मौके पर पुलिस प्रशासन लेखपाल पहुंच गए घटना स्थल का निरीक्षण किया। दमकल गाड़ी और ग्रामीणों की बड़ी मशक्कत के बाद आग करीब 3 घंटे में पूरी तरह भुज सकी। मौके पर पंडित श्री कृष्ण मुरारी कौशिक जितेंद्र सिंह काला मुखिया हुकम सिंह पुत्र मोहनलाल सतीश विजेंदर आदि उपस्थित थे।
केशव आचार्य गोस्वामी