गोण्डा वज़ीरगंज विकास खण्ड में स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया के शिक्षक सुनील कुमार आनन्द के प्रयास को देखते समाज के लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं सच है यदि ठान लो तो हर कार्य सम्भव है। नानाजी सेवार्थ ट्रस्ट के द्वारा बाबा मठिया के शिक्षक सुनील कुमार आनन्द को फर्स्ट ऐड बॉक्स की व्यवस्था करके डॉ रामपाल गुप्ता ने विद्यालय के बच्चों के लिए भेंट किया जिससे बच्चों को स्वस्थ रखा जा सके इसके लिए इस किट में मास्क, बुखार की दवा ,स्प्रिट,डिटोल, बीटाडीन, नूरामेन्ट व आवश्यक दवाइयां जो फर्स्ट एड की श्रेणी में आती हैं नानाजी सेवार्थ के द्वारा दी गयी।सुनील आनन्द ने बताया कि जब हम मास्क खरीदने गए तो उनसे पूँछा गया इतना मास्क क्या करोगे,जब आनन्द ने बताया कि बच्चों को बांटना है यह सुनकर डॉ रामपाल गुप्ता ने किट बनाकर उन्हें भेंट किया व आनन्द के कार्यों की सराहना की ।शिक्षक सुनील आनन्द ने आभार व्यक्त किया । इससे पहले भी आनन्द को विद्या दान महादान अभियान,मीना गुल्लख जैसी शुरुआत की और समुदाय का भरपूर सहयोग मिला।जिससे बच्चों का स्वास्थ्य व शिक्षा बेहतर हुई।सच कहा गया है मैं अकेला ही चला था जानवे मंजिल मगर,लोग आते गए और कारवां बनता गया।
श्याम बाबू कमल गोंडा