बभनजोत गोंडा परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गौरा के अंतर्गत बभनजोत मंडल में ग्राम पंचायत हाजीजोत बूथ संख्या 6 व 7 तथा ग्राम पंचायत बस्ती खास बूथ संख्या 3, 4, 5, व ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर बूथ संख्या 1, 2 पर विधायक श्री वर्मा के साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने घर घर जा कर कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया ।तथा सेनीटाइजर व माक्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्रक को वितरण किया। साथ में मौजूद रहे, मंडल अध्यक्ष शोहरत प्रसाद वर्मा सेक्टर संयोजक संतोष पांडे, राम नयन, जगराम वर्मा, तिलकराम, रामकिशोर मौर्या, लल्लन, मायाराम, शेरू राजभर, पप्पू भारती, मेवालाल सहित आदि लोगों ने घर घर जाकर लोगों को सामग्री वितरण किया।

   

 

महबूब अहमद एडवोकेट

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES