बभनजोत गोंडा मौसम का मिजाज देखते ही किसानों ने धान की रोपाई का काम शुरू कर दिया है। किसानों के खेतों में रौनक आना शुरू हो गया है। चारों तरफ खेतों में मजदूर धान की रोपाई करते दिखाई देने लगे हैं। विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भावपुर के मजरा रेन्डवलिया में धान की रोपाई कर रहे ठेकेदार जगत से जब पूछा गया कि रोपाई कैसे चल रही है। तो उन्होंने बताया कि मौसम को देखकर रोपाई का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। जबकि बूंदाबांदी से मौसम काफी खुशगवार हो गया है।
महबूब अहमद