मसकनवा गोंडा दिल्ली से बाईक से आये एक 42 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद पूरे गाँव में हडकंप मच गया। युवक का घर गांव से अलग होने के कारण अधिकारियों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को गांव में उच्च अधिकारियों ने पहुंच कर मौके का जायजा लिया। क्षेत्र के अगया माफी गांव में 6 जून को एक युवक बाईक से सीधे अपने गांव आया था। उसी दिन कार से उसकी पत्नी और दो बच्चे भी आये थे। दो दिन बाद 8 जून को युवक थर्मल स्क्रीनिंग के लिए माँ गायत्री राम सुख पाडेय पी जी कालेज मसकनवा के पहुंचा।थर्मल स्क्रीनिंग में टेम्परेचर अधिक होने के कारण कोरेंटाइन कर सैम्पल के लिए गोंडा भेज दिया गया। गुरुवार को जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने पर शुक्रवार को एस डी एम हीरा लाल यादव के नेतृत्व में जांच टीम गांव में पहुंची। एस डी एम ने बताया कि युवक ने अपना थर्मल स्क्रीनिंग कराया था। पत्नी और दोनों बच्चे घर पर ही थे। युवक का घर गांव से बाहर है। उन्होंने बताया कि कि परिवारीजनों की जांच कराई जायेगी।
श्याम बाबू कमल