गोंडा : शांति फॉउन्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी एवं भाभा विज्ञान क्लब जनपद गोंडा (विपनेट भारत सरकार) के समन्वयक सुनील कुमार आनन्द के द्वारा लोकतंत्र के सशक्त चतुर्थ स्तम्भ के ईमानदारी के निर्वहन कर अपना अमूल्य योगदान देने एवं समाज को जागृत करने के साथ कमजोर व मजदूर लोगों की आवाज को उठाकर आम जनता तक पहुंचाने के लिए हमेशा 24 घंटे समाज के लिए दे रहे मीडिया बंधु सको हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जन चेतना सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार नरेश चन्द कोली, जितेंद्र कमल, कैलाश नाथ वर्मा, अजय कुमार पाण्डेय, पी. पी. यादव, संजय तिवारी, दिवाकर सिंह, रवि तिवारी, राम कैलाश विश्वकर्मा, प्रयागराज, उमेश चंद्र सोनी, राजेश शुक्ला, सी .के. जैन, जानकी शरण द्विवेदी, हरि नारायन शुक्ला, जावेद कमर, सद्दाम हुसैन, धनन्जय प्रजापति प्रयागराज, संजय गौतम, प्रियंका पाण्डेय लखनऊ, नरेंद्र लाल गुप्ता, ए. आर.उस्मानी, डॉ. ओम प्रकाश भारती, डॉ. नन्द किशोर मौर्य, अतुल यादव, दुर्गेश जायसवाल, राजेश जायसवाल सहित कई मीडिया, प्रिंट मिडिया, डिजिटल मीडिया के लोगों को सम्मानित किया गया।संस्था सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

 

श्याम बाबू कमल

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES