गोंडा जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किये गये 6वाॅ अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरो में प्रातः 07.00 बजे से 08.00 बजे तक योग किया जायेगा। दूरदर्शन पर प्रातः 06.30 बजे से सजीव प्रसारण प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर योग दिवस चैलेन्ज उत्तर प्रदेश योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमे पुरूष, महिला क्रमशः 05 से 17 वर्ष, 18 से 60 वर्ष, व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा योग पेशेवर पुरूष व महिला श्रेणीयों में प्रतिभाग करेगें। प्रतिभाग हेतु आयुष कवच ऐप www.ayush.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रतिभागी अपनी 03 से 05 मिनट की योग करते हुये वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड करेगें, तथा अपलोड करते समय #yogawithcmyogi मार्क करना अनिवार्य है। इसके अतिरक्ति ंलनेी ेवबपमजल के सोशल वीडियो पेज/हैन्डिल्स facebook@ayushmissionup, twitter@ayushmissionup, youtube uttarpradesh ayushociety को टैग करना होगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 21 जून को योग दिवस का व्यापक प्रचार करते हुए योग दिवस मनाना सुनिश्चित करें।
श्याम बाबू कमल