गोण्डा हथियागढ़ चौराहे से रौजा बाबा मजार को जाने वाली मार्ग पर रोड के दाएं बाएं नाली निर्माण ना होने की वजह से थोड़ी सी बारिश हो जाने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है यह मार्ग रौजा बाबा मजार, जाले पुर ,कमालपुर ,कछूवन बुजुर्ग, होते हुए सादुल्लाह नगर बाजार जनपद बलरामपुर को जोड़ता है आपको बताते चलें की “अस्ताना अलिया हजरत युसूफ खान लोदी रहमतुल्लाह अल्लाह उर्फ रोजा बाबा ” के मजार पर बृहस्पतिवार को हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग अपने मुराद के लिए सैकड़ो की संख्या में आते हैं जिससे स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त ग्राम पंचायत के लोगों को बाजार आने जाने के लिए यही एक मुख्य मार्ग है। दुकानदार व ग्रामीणों ने नाली निर्माण की मांग की प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार पांडे ने बताया कि जलजमाव समस्या को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा। विकास खंड बभनजोत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुकनापुर में जलभराव की वजह से आने जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।थोडी सी बरसात होते ही अस्पताल के मार्ग पर बरसात का पानी जमा होकर इकट्ठा हो जाता है।खासकर पैदल व रात में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कत होती हैं अस्पताल के सामने एक प्राथमिक विद्यालय भी हैं विद्यालय के ग्राउंड में भी जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी परेशानी होती हैं।आस पास के लोगों ने जल भराव की समस्या को खत्म कराने की मांग की है।

 

संजय कुमार यादव

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES