गोंडा : कोरोना वायरस का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। इस बीच मजदूर बिना काम के बहुत लाचार हैं। ऐसे में गौरा विधानसभा से नेता अब्दुल कलाम के छोटे भाई हफ़ीज़ मलिक लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। लॉकडाउन में मुंबई फंसे 1800 से भी अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुके हैं। इन मजदूरों की यात्रा और उस दौरान खाने-पीने का खर्च भी हफ़ीज़ मलिक ही उठा रहे हैं। हफ़ीज़ मलिक ने बताया की हमारी टीम के लगातार तीन-चार दिन के अथक मेहनत के बाद दो ट्रेन मुंबई से लगभग 4000 प्रवासी लेकर भेजी गई। जिसमें गोंडा, बलरामपुर, खलीलाबाद, बहराइच, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर आदि जगह से प्रवासी मजदूर थे। हफ़ीज़ मलिक ने कहा मैं शुक्रिया हूं अदा करता हूं इकबाल मलिक, नवाब मलिक, बड़े भाई कलाम मलिक, लतीफ मलिक, तथा महाराष्ट्र सरकार, ACP रविंद्र पायलट, रेलवे पुलिस और अपनी टीम की जिनकी बदौलत यह मुमकिन काम हुआ।

                   

 

श्याम बाबू कमल

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES