गोंडा मसकनवा विकास खण्ड छपिया के ग्राम भोपतपुर गांव में एक व्यक्ति कोरोना पांजिटिव पाया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भोपतपुर गांव का एक 45 वर्षीय युवक 9 जून को अपने बहन के साथ मारुति से दिल्ली से आया था। उसके बहन का लड़का व लड़की व बहन का जेठ तथा ड्राइवर सहित कार में कुल छः लोग थे। तबियत खराब होने पर 12 जून को ग्रामीणों की सहायता से एम्बुलेंस से सीएचसी छपिया जांच कराने पंहुचा। जहां से उसे सैम्पुलिंग हेतु गोंडा भेज दिया गया। वहां सैम्पुलिंग के बाद क्वारंटीन कर दिया गया था। 15 जून को पांजिटिव रिपोर्ट आने पर लेवल वन में शिफ्ट किया गया। हालत गंभीर होने पर बहराइच रेफर कर दिया गया था। मंगलवार को उसकी मौत हो गयी ।जब की मरीज दो-तीन दिन गांव में घूमा है और नहीं बनाया गया भोपतपुर बाजार हॉटस्पॉट। सूत्र बताते हैं कि मरीज परिवार सहित मसकनवां बाजार में कुछ कार्य के लिए गया था। मौत की सूचना मिलने पर मौके एस डी एम हीरालाल सी ओ राम भवन यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ आलोक सिंह एस ओ ने गांव का छानबीन किया। डां आलोक सिंह ने बताया कि 23 लोगों को कोरेनटाइन कराया जायेगा। लोगों ने गांव को सेनेटाइज कराये जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि गांव को संक्रमण से रोका जाय। एस डी एम ने बताया कि गांव का सर्वे कराया जायेगा।
श्याम बाबू कमल