गोंडा दुनिया मे फैली वैशिक महामारी कॅरोना से बचाव के लिए युवा समाजसेवी ने दिन-रात एक करते हुए तीसरे रविवार को गांव ,गलियां में सैनिटाइजर का छिड़काव कराना ताकि बीमारी फैल ना सके तीसरे रविवार को ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ला के रामलला पुरावा,भाई पुरवा वे बाबा पुरवा जैसे गांव को सैनिटाइजर कराए और लोगों को मास्क और सेनिटाइजर वितरण किए हैं, श्री शुक्ला ने कहा कि आज देश में कॅरोना जैसे वैश्विक महामारी फैल रहा है और अपने देश के राजधानी दिल्ली जैसे जैसे शहर में आए दिन भूकंप आ रहा है, पूरे देश मे बारिश हो रही है बाढ़ आ रहे है प्रत्थर गिर रहा है देश की स्थिति खराब होती जा रही है देश में बाहर से टिड्डा जैसे पंछी आ गया है वह किसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसके लिए हमें ऐसा लग रहा है कि कुदरत बहुत ही नाराज है तो श्री शुक्ला के मन में विचार आया कि सबसे पहले गांव में हवन का कार्यक्रम किया जाए ताकि कुदरत हम सबकी बात को सुनें और हमारा हम सबका वही पुराना दिन वापस आयेl कार्यक्रम में रवि तिवारी, मुकेश शुक्ला, रोहित अवस्थी युवा नेता, चंदन शुक्ला, अंकित शुक्ला, अर्जुन अवस्थी, सचिन अवस्थी, प्रकाश, शिवम, योगेश, आदि उपस्थित रहे

 

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES