बभनजोत गोन्डा जनता इंटर कॉलेज गाजीपुर में दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी मजदूर एवं कामगारो को आज निशुल्क क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा के द्वारा राशन वितरण किया गया। राशन के साथ में एक हजार नगद दिया गया। 333 कामगारों को दिया गया ।इन सभी प्रवासी मजदूर ग्राम पंचायत सीतारामपुर ग्रन्ट के थे। इस मौके पर मनकापुर के तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान, नायब तहसीलदार मदन गुप्ता, लेखपाल गिरीश श्रीवास्तव अपने सभी कर्मचारियों के साथ वितरण की व्यवस्था में लगे रहे। श्री वर्मा के द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को जानकारी दिया। घर से कम निकलने का नसीहत दिया। श्री वर्मा के साथ में मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष सोहरथ वर्मा, रामसहाय कश्यप, पप्पू शुक्ला, बब्लू वर्मा, विक्रम प्रसाद, अंकुश मिश्रा, सुभाष तिवारी, संतोश पांडे, महेश यादव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
महबूब अहमद