मसकनवां विकासखंड के खैरहवा मोहनवा घाट पर मनवर नदी के जीर्णोद्धार और ग्रामीणों श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए भूमि पूजन किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख बाबू राम यादव और विशिष्ट अतिथि वी डी ओं पन्ना लाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। पूर्व प्रमुख ने कहा कि शास्त्रों में नदियां को मां कहा गया है। इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।नदियों से हमे अनेक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि मनवर नदी के जीर्णोद्धार से नदी की सफाई होगी। साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।

     

इनको मिलेगा रोजगार : जीर्णोद्धार कार्यक्रम में मनरेगा के तहत ग्रामीण महिलाओं और पुरुष मजदूरों को रोजगार मिलेगा। बडकऊ, रामू, जगजीवन, नीबू लाल, चंदे, राजू, सुगना देवी, चन्द्रा वती, अकाला देवी, शकुंतला देवी, सुभद्रा देवी, इंदू देवी, कुमारी, लाल मती, भान मती सहित दर्जनों मजदूरों को काम मिले गा। रोजगार मिलने से मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार यादव, ए डी ओ इंदल प्रसाद, ए पी ओ सीवेन्द्र त्रिपाठी, जगन्नाथ चौबे, राधेश्याम दूबे, कृष्ण कुमार, देवी लाल, अशोक मौर्या, परशुराम राजभर, प्रवीन, पप्पू, राम किशुन, गोपल पाठक, राम वचन, अनूप कुमार, सुखराम, बब्बन, राम हित, राम केवल वर्मा, लाल मन सहित अनेक लोग रहे ।

 

श्याम बाबू कमल

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES