गोंडा मसकनवा मनकापुर मार्ग पर पर गुरुवार की रात पलटे ट्रक से खाद्य एवं रसद विभाग के बोरे में लदे चावल के मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। ट्रक सहित चावल की बोरिंयो को मछमरवा में धर्म कांटा के लिए ले जाया जा रहा था। तभी सड़क धंसने से ट्रक पलट गई अधिकारियों का कहना है कि जांच का विषय है। जिससें चावल के बोरे खुल गये। चावल गिरने लगा। इतनी भारी मात्रा में चावल मिलने से लोगों में तरह तरह की अफवाहों के कयास लगाये जा रहे हैं। लोग चावल मिलने की घटना को खाद्यान्न घोटाला होने की आस लगा रहे हैं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और उच्चाधिकारियों को दी। उपजिलाधिकारी मनकापुर हीरा लाल यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्त और पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार को जांच के लिए भेजा गया। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक में कुल 320 बोरे मिक्स चावल जिसकी बाजार में कीमत 409812.50 का बिल बना कर लगा हुआ है जो ट्रक पर लदा था। जो मसकनवा बाजार के बाला जी ट्रेडस का है जो आढ़ती है।

                           

सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि माल को बरामद कर थाने लाया गया। जांच किया जा रहा है। मंडी समिति से भी जा कराई जा रही है। एस ओ संजय तोमर ने बताया कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में है। जो दिशानिर्देश मिले गा। उसी के अनुसार कारवाई की जायेगी। विधायक प्रभात वर्मा ने बताया कि मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लीपापोती करने वालों को और ऐसे लोगों को बक्शा नही जायेगा। मामले को शासन में ले जाकर उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या चावल की जांच कराई जाय कि यहां बनी मिल न होने के बावजूद भी इतनी भारी मात्रा में चावल कहाँ से आया। नायब तहसीलदार ने बताया की टीम गठित कर दी गई है दोषियों को बख्शा नहीं जाए जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

   

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES