दो दिन में कार्य योजना प्रस्तुत करें विभागीय अधिकारी – सीडीओ शशांक त्रिपाठी
शासन के निर्देशानुसार जनपद में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला रोजगार समिति का गठन कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास भवन सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर गहन चर्चा की।
सीडीओ श्री त्रिपाठी ने समिति के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना प्रस्तुत करें। बैठक में सीडीओ द्वारा श्रमिकों हेतु विकसित पोर्टल से श्रमिकों की सूची प्राप्त कर उसका वर्गीकरण कुशल, अर्द्ध कुशल और अकुशल (ट्रेडवार) करते हुए रोजगार दिलाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि कुशल महिलाओं को सूची में चिन्हित कर उन्हें कौशल विकास मिशन एवं आरसेटी से ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, कढ़ाई ,बुनाई, आदि ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगारन्मुखी बनाया जाए तथा बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा दिलाकर व स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार युक्त बनाया जाए। समिति के बारे जानकारी देतेे हुए उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (अध्यक्ष), जिला विकास अधिकारी सदस्य सचिव, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, प्रधानाचार्य पालीटेक्निक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उपनिदेशक रेशम, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य विभाग, नाबार्ड, डूडा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आदि बतौर सदस्य समिति में शामिल हैं।
उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रवासी श्रमिकों को स्थाानीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया कराया जाय इसके लिए जिला रोजगार समिति के माध्यम से विभिन्न विभागों का दायित्व निर्धारित किया गया है जो अपने-अपने विभागों की योजनाओं के अनुरूप कार्य योजना प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने विभागों के माध्यम से प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के सम्बन्ध में प्रजेन्टेशन तैयार कर लें जिससे प्रवासियों को रोजगार दिलाने में आसानी हो। बैठक में डीडीओ रजत यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, उपायुक्त उद्योग बाबूराम यादव, डीपीएम प्रदीप मिश्र, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, आदर्श कश्यप सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्याम बाबू कमल