बभनजोत गोंडा आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश सीटू जिला इकाई गोंडा के नेतृत्व में सभी परियोजनाओं में बाल विकास पर इन अधिकारियों को मांग पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से बभनजोत बाल विकास अधिकारी को सौंपा गया। जो निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को संबोधित हाय मांग पत्र में 62 वर्ष पूरी हो चुकी कार्यकत्री सहायिकाओं को सेवा से हटाने का विरोध से संबंधित मांग पत्र दिया गया। जिसमें सेवानिवृत्त पहले इन्हें पेंशन फंड ग्रेच्युटी आदि देने की मांग की गई। उल्लिखित करना है पोषण मिशन निदेशक द्वारा इनकी आयु सीमा सेवानिवृत्त की 65 वर्ष रखी है, फिर भी जबरन इन्हें महिला एवं बाल विकास तथा सरकार की साजिश से 62 वर्ष पर ही सेवा से अलग किया जा रहा है। यह भी दर्शाता है ,कि राज्य कर्मचारी की श्रेणी में नहीं आती हैं, यह सामाजिक कार्यकर्ता की बात काम करती हूं ,जिनकी कोई आयु सीमा नहीं होती है ,लेकिन इनको हटाया जा रहा है। जो न्याय उचित नहीं है ,और ऐसे विषम परिस्थिति में जब महामारी से पूरा देश जूझ रहा हो, जिसमें इन आंगनवाड़ी बहनों की कोविड-19 के अंतर्गत काम करने पर जनमानस द्वारा महा योद्धा बताया जा रहा है। और इनको सेवा से हटाया जा रहा है। जिसमें अधिकांश गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा हाय सीडीपीओ के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में उच्च अधिकारियों एवं सरकार से अपील किया जा रहा है।

   

ऐसी विषम परिस्थिति में उन्हें निकाला जाए प्रदेश में तमाम पद पद रिक्त हैं 2011 की नियुक्ति नहीं हुई है ।कुपोषण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ।इन कर्मचारियों को बिना पेंशन फंड ग्रेच्युटी आदि घोषणा की सरकार विभाग द्वारा हटाया जाता है। तो परियोजना वार अनशन उपवास सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश सीटू के बैनर तले किया जाएगा आज के ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रानी देवी पाल मंडल अध्यक्ष आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मीनाक्षी करे मंडल महामंत्री सलमा परवीन प्रांतीय मंत्री नीलम श्रीवास्तव जिला महामंत्री गिरजा वती प्रांतीय उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला गीता चौधरी राधा देवी पूनम शुक्ला नीलम सहित अनेकों शामिल है

महबूब अहमद

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES