गोण्डा विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा के समन्वयक सुनील कुमार आनन्द के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर पोस्टर बनाकर धूम्रपान को न जिन्दगी को हाँ, जैसे सन्देश दिए और सभी से अपील किया कि तम्बाकू जानलेवा है इससे कैंसर, टीवी व रक्त चाप जैसी कई घातक बीमारियां हो जाती हैं इसलिए हमें जागरूक होना है साथ ही अन्य साथियों को भी जागरूक करें कि तम्बाकू के सेवन से बचें। शिक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि बच्चों के पोस्टर बहुत ही सराहनीय रहे हर पोस्टर कुछ न कुछ संदेश दे रहे थे। जिसमें राजन, अमन आनन्द, प्रकाश, रुचि, ललिता, अनिल, ऋषि आनन्द, सिद्धार्थ आनन्द, प्रिया आनन्द, सर्वेश सहित सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आनन्द का कहना है कि तम्बाकू सेवन से पूरे विश्व में हर वर्ष लाखों लोग कैंसर, टीवी आदि रोगों से मर रहे हैं इसलिए आज प्रतिज्ञा लें कि हम धूम्रपान नहीं करेंगे खुद स्वस्थ रहेंगे व दूसरों को भी स्वस्थ रखेंगे।
श्याम बाबू कमल