बभनजोत गोन्डा थाना खोड़ारे पर 12:00 बजे सूचना प्राप्त हुई, कि चंद्रदीप घाट पर मछली निकालते समय दो बच्चों को एक अष्टधातु की मूर्ति प्राप्त है।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा मौके पर पहुँच कर पूछताछ की गई, तो पता चला कि दो लड़के श्याम सिंह पुत्र रतीराम उम्र 12 वर्ष निवासी चंद्रदीप घाट अरुण पुत्र विजय उम्र 12 वर्ष निवासी चंद्रदीप घाट पर मछ्ली निकाल रहे थे, तब मछली निकालते समय कुछ उनके पैर में लगा और जब उन्होंने हाथ लगा के देखा तो मूर्ति थी, जिसे कब्जा पुलिस कर सुरक्षार्थ थाने पे लाकर उसकी सूचना डी सी आर पे दी गयी कि जिस किसी थाने क्षेत्र में मूर्ति चोरी की सूचना हो वह तत्काल संपर्क करे।बरामदशुदा मूर्ति का वजन 17 किलो 650 ग्राम है। जिसकी कीमत अतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की बतायी जा रही हैं।
महबूब अहमद एडवोकेट