गोंडा वभनजोत कमरूद्दीन पुत्र अबूबकर निवासी समसापुर थाना खोडारे गोण्डा द्वारा थाने पर अपने विपक्षी मो0 उमर आदि 04 नफर निवासी समसापुर थाना खोडारे गोण्डा के विरूद्ध जमीनी विवाद, रास्ता व नाली के विवाद को लेकर मारपीट की तहरीर दी गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/20 धारा 323/352/504/506/452 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनाँक 29.05.20 को वादी के चाचा फैय्याज का शव विपक्षी मो0 उमर के घर से मिला पुनः मुकदमा वादी द्वारा तहरीर दिया गया।मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302/201 आईपीसी की वृद्धि करते हुये मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये थाना स्थानीय पर प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन मे टीम बनायी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण को भानपुर मोड़ से समय 05.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्गण की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को रिमांड हेतु न्यायालय गोण्डा को ले जाया जा रहा है। मु0आ0सं0 109/20, धारा -323/504/506/352/452/302/201 आईपीसी , थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
01-मो0 उमर पुत्र अल्लादीन निवासी समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा
02-अब्दुल्ला पुत्र अल्लादीन निवासी समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा
03-अल्लादीन पुत्र मुल्लाजी उर्फ मो0 हनीफ निवासी समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा
04. बब्बू उर्फ मो0 सईद पुत्र मो0 रशीद निवासी समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा
बरामदगी-
01- घटना मे प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी व लाठी डण्डा
02.घटना मे प्रयुक्त ईंट K.B. मार्का
गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण-
01-प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह,थाना खोड़ारे।
02-उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी ।
03-प्रभारी गौरा चौकी एस0आई0 सतेन्द्र वर्मा थाना खोड़ारे।
04-का0 अशोक गौड़ थाना खोड़ारे।
05-का0 प्रिन्स सिंह थाना खोड़ारे।
06-म0का0 अनीता चौरसिया थाना खोड़ारे। ।
07-का0 चा0 शान्ति प्रकाश द्विवेदी थाना खोड़ारे। प्रभारी निरीक्षक
थाना खोडारे गोण्डा
महबूब अहमद