बभनजोत गोन्डा पीड़िता के परिजनों ने थाना खोड़ारे पर अपनी लड़की के साथ छेड़छाड़- की शिकायत की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाकर अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दिनाँक 07/06/20 गठित टीम द्वारा अभियुक्त को घारीघाट चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को रिमांड के लिए न्यायालय गोण्डा को भेज दिया गया है। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0आ0सं0-117/2020 धारा 354 भादवि व 3, 7/8 पॉक्सो एक्ट, थाना खोडारे जनपद गोण्डा। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – सकीम अली उर्फ मो0मुस्तकीम पुत्र जुम्मन निवासी केशवनगर ग्रांट टंगनवा थाना खोडारे गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण – एस0आई0 जय हिंद, का0 अशोक गौड़।
महबूब अहमद एडवोकेट