गोण्डा वज़ीरगंज विकास खण्ड के पूर्व छात्र राजकुमार् मौर्य के द्वारा बच्चों को लॉकडाउन के समय दी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर शिक्षा दी जा रही है राज बाबा मठिया के पूर्व छात्र हैं जिनका नामांकन बाबा मठिया के क्लास 6 में 2013 में नामांकन हुआ था जो 8 कि परीक्षा प्रतम श्रेणी में उत्तीर्ण की व पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया। आज पूर्व छात्र राजकुमार् मौर्य गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं जिसमें प्राथमिक व जूनियर वर्ग के सभी बच्चे शिक्षा पा रहे हैं राज का कहना है कि बच्चे घर पर घूम रहे थे हमने सोचाइन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाए आज अंग्रेजी विषय और गणित विषय का साप्ताहिक टेस्ट लिया गया है जिसमें रुचि, चांदनी, ललिता, अंश आदि बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया राज के इस प्रयास की शिक्षक सुनील कुमार आनंद सराहना करते हुए जब भी बाबा मठिया जाते हैं तो बच्चों के लिए कॉपी पेन बुक भेंट देने के लिए राज को दे देते हैं जिससे राज उन बच्चों कोयह कॉपी बुक बांटकर उन्हें सम्मानित भी करते हैं।वास्तव में शिक्षा यूपी दान वह दान है जिसको जितना बैठोगे उतना ही देना होगा।वहीं राज की बहन रुचि बाबा मठिया की पावर एंजिल हस्ताक्षर अभियान से गाँव के अभिभावकों को जोड़ कर उन्हें साक्षर करने का मुहिम चला रही है।सुनील आनन्द ने बताया कि इस तरह पूर्व के छात्रों का सहयोग मिल रहा है जो बहुत सराहनीय कार्य है।हम ऐसे छात्रों व उनके अभिभावकों को वार्षिकोत्सव में सम्मानित करते हैं।
श्याम बाबू कमल