बभनजोत गोंडा : खोडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट पूर्वी दीवान डीह का मामला सोमवार को केशव नगर ग्रंट दीवान डीह पूर्वी में एक ही परिवार के 9 लोगों की करेले की सब्जी खाने से हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ता में दो लोगों ने गौरा चौकी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया यहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया केशव नगर ग्रांट के प्रधान पति रूसे यादव ने बताया कि सोमवार देर शाम करेले की सब्जी खाने के बाद केशव नगर ग्रांट दीवान डीह के राम जनक 55 मीना देवी 40 बासमती देवी 35 तिलका देवी 14 पुष्पा देवी 15 अजय कुमार 13 सीमा 12 विजय 10 विकास 10 हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ता देख आस-पड़ोस के लोगों द्वारा गौरा चौकी के निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया सभी 9 लोगों का इलाज बस्ती के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है सभी लोगों की हालत हालत गंभीर बनी हुई है
महबूब अहमद