मंडल में 124 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए आयुक्त श्री महेंद्र कुमार
देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री महेंद्र कुमार ने मण्डल में कोविड-19 सैंपल संग्रह और प्रेषण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल में आज 30 मई को संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 611 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 101, जनपद बलरामपुर से 84, बहराइच से 204, तथा श्रावस्ती से 222 सैंपल भेजे गए है। मंडल में कुल 124 कोराना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। मण्डल में कुल 210 कोरोना पॉजिटिव केस है। जिसमें जनपद गोंडा में 63, बलरामपुर में 38, बहराइच में 80, तथा श्रावस्ती में 29, कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जनपद श्रावस्ती के 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो चुकी है। शेष 209 कोरोना पॉजिटिव मरीज में 124 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जिसमें जनपद गोंडा के 38, बलरामपुर के 20, बहराइच के 53 तथा श्रावस्ती के 13 मरीज ठीक हो कर घर गए हैं। मंडल में 85 मरीज ठीक होने शेष हैं। इनमें जनपद गोंडा के 25, बलरामपुर के 18, बहराइच के 27 तथा श्रावस्ती के 15 कोराना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।
श्याम बाबू कमल