मण्डल से भेजे गए 682 सैम्पल
देवीपाटन मंडल में अब मात्र 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष
गोंडा-आयुक्त, देवीपाटन मण्डल श्री महेन्द्र कुमार ने बताया है कि मण्डल में आज तक 278 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदो में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। मण्डल के जनपदों से 19 जून को कोविड-19 टेस्टिंग के लिए संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 682 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 136, जनपद बलरामपुर से 185, बहराइच से 223 तथा श्रावस्ती से 138 सैंपल भेजे गए हैं।
आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 339 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिसमें जनपद गोंडा में 119, बलरामपुर में 53, बहराइच में 116 तथा श्रावस्ती में 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। मंडल में जनपद श्रावस्ती के 01, बलरामपुर के 01, गोन्डा के 02 तथा बहराइच के 01, कुल 05 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जनपद गोंडा में 02 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के अतिरिक्त जनपद का एक निवासी संक्रमित व्यक्ति लखनऊ में भर्ती हुआ तथा लखनऊ में ही उसकी टेस्टिंग हुई और लखनऊ में ही उसकी मृत्यु हुई। शेष 334 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 278 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 83, बलरामपुर के 46, बहराइच के 103 तथा श्रावस्ती के 46 मरीज शामिल हैं। आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में अब मात्र 56 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 34, बलरामपुर के 06, बहराइच के 12 तथा श्रावस्ती के 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।
श्याम बाबू कमल