मण्डल से शुक्रवार को भेजे गए 315 सैम्पल
मंडल में अब मात्र 98 मरीज ठीक होने शेष
गोंडा : आयुक्त, देवीपाटन मण्डल श्री महेन्द्र कुमार ने बताया है कि मण्डल में आज तक 215 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदो में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। मण्डल के जनपदों से आज 12 जून को कोविड-19 टेस्टिंग के लिए संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 697 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 149, जनपद बलरामपुर से 174, बहराइच से 227 तथा श्रावस्ती से 147 सैंपल भेजे गए हैं।
आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 315 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिसमें जनपद गोंडा में 107, बलरामपुर में 52, बहराइच में 109 तथा श्रावस्ती में 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। मंडल में जनपद श्रावस्ती के 01 तथा जनपद बलरामपुर के 01 कुल 02 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि शेष 313 कोरोना पॉजिटिव मरीज में से 215 मरीजों को ठीक होने बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 68, बलरामपुर के 36, बहराइच के 83 तथा श्रावस्ती के 28 मरीज शामिल हैं। आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में मात्र 98 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 39, बलरामपुर के 15, बहराइच के 26 तथा श्रावस्ती के 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।
श्याम बाबू कमल