मण्डल से आज बुधवार को भेजे गए 618 सैम्पल
आयुक्त, देवीपाटन मण्डल श्री महेन्द्र कुमार ने बताया है कि मण्डल में आज तक 200 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदो में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। मण्डल के जनपदों से 10 जून को कोविड-19 टेस्टिंग के लिए संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 618 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 112, जनपद बलरामपुर से 221, बहराइच से 136 तथा श्रावस्ती से 149 सैंपल भेजे गए हैं।
आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 303 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिसमें जनपद गोंडा में 105, बलरामपुर में 48, बहराइच में 103 तथा श्रावस्ती में 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। मंडल में जनपद श्रावस्ती के 01 तथा जनपद बलरामपुर के 01 कुल 02 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि शेष 301 कोरोना पॉजिटिव मरीज में से 200 मरीजों को ठीक होने बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 60, बलरामपुर के 36, बहराइच के 76 तथा श्रावस्ती के 28 मरीज शामिल हैं। आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में 101 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 45, बलरामपुर के 11, बहराइच के 27 तथा श्रावस्ती के 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।
श्याम बाबू कमल