वभनजोत थाना खोड़ारे क्षेत्र के ग्राम समसापुर में दो पक्षों के बींच नाली व रास्ते के विवाद को लेकर हुए झगड़े की सूचना पर थाना खोड़ारे पर मु0आ0स0-108/20 पंजीकृत किया गया था। जिसमें वांछित चल रहे, अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक थाना खोडारे के प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गौरा चौकी सत्येन्द्र वर्मा के द्वारा दिनाँक 07/06/20 को मुखबिर की सूचना पर कस्बा गौरा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। और गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमाण्ड के लिये न्यायालय गोण्डा को ले जाया जा रहा है पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0आ0स0-108/2020 धारा-147/148/149/323/504/427/269/270/452/188 भादवि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005,थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा। गिरफ्तार अभियुक्तगण – इस्तियाक अहमद पुत्र हाफिजुल्लाह उम्र 59वर्ष निवासी ग्राम समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा, सफीउल्लहा पुत्र स्व0 सिंगुर उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा, इरफान अहमद पुत्र स्व0 किफ़ायतुल्लाह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा, मसरुर अहमद पुत्र स्व0बैतुल्लाह उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा, सहाबुद्दीन पुत्र स्व0मो0फारूक उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम समसापुर थाना खोडारे जनपद गोण्डा,
कलीमुल्लाह पुत्र स्व0अबदुल्लाह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गोमा फातिमा जोत थाना साददुल्लानगर जनपद बलरामपुर। गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण – एस0आई0 सत्येन्द्र वर्मा(प्रभारी गौरा चौकी), का0 धर्मवीर सिंह, का0 झिनकू यादव, का0 राममिलन।

महबूब अहमद एडवोकेट

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES