लखनऊ पुलिस कर्मियों के भ्रष्टाचार की एक और जांच एसआईटी को सौंपी गई है। मामला गाजियाबाद में लूट के पैसों के बंदरबांट का है इस मामले में सात पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आने पर सभी पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जा चुका है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष अप्रैल माह में गाजियाबाद के लिंक रोड थाने के अंतर्गत एटीएम से हुई करोड रुपए से अधिक की लूट की घटना के खुलासे में बरामद की गई रकम में से 70,00,000 लिंक रोड थाने की इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह और उनके साथ छह अन्य पुलिसकर्मियों ने आपस में बांट किये थे इस मामले की जांच के बाद इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान, एक सब इंस्पेक्टर और पांच सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 5 पुलिसकर्मियों ने गाजियाबाद में और लक्ष्मी सिंह व एक सिपाही ने मेरठ की एक अदालत में आत्मसमर्पण किया था। अब इस मामले में पुलिस कर्मियों के भ्रष्टाचार की जांच एसआईटी करेगी गाजियाबाद से जुड़ा ये मामला काफी चर्चाओ में रहा है।

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES