गाजियाबाद : प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल डासना में हॉटलाइन वन टू वन सेवा का डीजी जेल आनन्द कुमार ने उद्घाटन किया। डासना की जिला जेल डीजी जेल व डीआईजी जेल मेरठ जोन उद्घाटन के लिए आज डासना जेल पहुंचे। हॉटलाइन सेवा बन्दियों की मुलाकात के किये शुरू की गयी है। मुलाकातियों और बन्दियों की दूरी अब टेलीफोन के जरिये कम होंगी। 39 हॉटलाइन टेलीफोन लगाए गए हैं। डासना जेल प्रदेश की पहली जेल बनी। डासना जिला जेल मसूरी थाना क्षेत्र में स्थित है। इस अवसर पर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ सुनील कुमार त्यागी, चिकित्सा अधिकारी नितिन प्रियदर्शी आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।