सब इंस्पेक्टर शिवजीत सिंह जी का गुड़ वर्क देखने को मिला बिना मास्क लगाए अब कोई नही निकले बाहर। बीमारी कोविड-19 में मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी के कारण बिना मास्क लगाए पैदल चल रहे लोग तथा मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, व कार में सवार ड्राइवर के अलावा दो व्यक्ति से अतिरिक्त के खिलाफ नगद धनराशि भुगतान चालान का अभियान चल चुका है। कृपया नियमों का पालन करें।