बाराबंकी में सफेदाबाद गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। इनमें पति-पत्नी और एक बच्चा शामिल है। सभी के शवों को घर से बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनका कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।