देश की राजधानी दिल्ली सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटकों से सहम गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 दर्ज की गई है। कम तीव्रता का भूकंप होने की वजह से ज्यादातर लोगों को झटके महसूस नहीं हुए, लेकिन जिन्हें झटके लगे वे घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर था और इसकी गहराई 18 किलोमीटर थी। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल माह से अब तक दर्जनभर से ज्यादा मध्यम और कम तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं।