कोरोना वायरस-19 के वैश्विक संक्रमण की वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में संयुक्त रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर/ग्रामीण व जनपद के सभी एसडीएम/ क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि कंटेन्मेंट जोन/हाॅटस्पाॅट एरिया में ड्यूटीरत सभी अधिकारी/कर्मचारीगण स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें तथा हाॅटस्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए।