एशिया का सबसे बड़ा स्लम धारावी एक समय में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया था। यहां तेजी से COVID-19 के पॉजिटिव केस सामने आए थे। हालांकि यहां से अब एक राहत की खबर आ रही है। बीते सात दिनों में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। साथ ही पॉजिटिव केस की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। एक जून को यहां 34 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। वहीं, सात जून को सिर्फ 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, छह जून के बात करें तो सिर्फ 10 नए मरीजों की पहचान हुई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक धारावी में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है।